आपकी ख़बर, रामपुर।
जिला शिमला के तहत रामपुर-समरकोट-शलावट मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार सड़क से कार खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डूंगसा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया कि रहा है कि कार में सवार मौसेरे भाई सुनील, कृष्ण, प्रताप व ऋतिक रविवार देर शाम को चौनाला जा रहे थे। समरकोट शलावट सडक़ पर सुनील ने कार रोकी और इस दौरान तीन युवक कार से बाहर आ गए, लेकिन सुनील कार में ही बैठा था। इस दौरान एक और कार सडक़ पर आ गई और सुनील ने कार को पास देने की कोशिश की, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिर गई, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।