Search
Close this search box.

करसोग : बागड़ा में एक दिवसीय प्राकृतिक मेले का आयोजन, 200 किसानों ने लिया हिस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

करसोग : बागड़ा में एक दिवसीय प्राकृतिक मेले का आयोजन, 200 किसानों ने लिया हिस्सा

आपकी खबर, करसोग।

करसोग ब्लॉक के खनेयोल बागड़ा में एक दिवसीय प्राकृतिक किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में पद्मश्री नेकराम शर्मा व सोम कृष्ण गौतम मौजूद रहे।

इस एक दिवसीय किसान मेले में लगभग 200 किसानों ने भाग लिया यह सभी किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और इसको बेहतर करने के लिए पद्मश्री नेकराम शर्मा सोम कृष्ण व मास्टर ट्रेनर कला देवी ब्लॉक करसोग ने प्राकृतिक खेती के बारे में मिलेट्स की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा देसी बीज व जल, जंगल, जमीन, जलवायु परिवर्तन को कैसे रोका जाए प्राकृतिक खेती को कैसे बढ़ावा मिले और खरीफ में जो मिलेट्स की बिजाई होनी है। हर किसान तक मिलेट्स के बीजों की उपलब्धता कैसे करें, इन सब पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम के आयोजक एसएमएस गुप्ता, ब्लॉक करसोग बी टी एम मोहित एटीएम लेखराज व सोनाली महाजन का बहुत-बहुत आभार जताया गया। इनके अलावा बी पी के पी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार का भविष्य में इस तरह के किसान मेले समय-समय पर होनी चाहिए, ताकि किसानों को घर बैठे लाभ मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें