Search
Close this search box.

एसजेवीएन के एनजेएचपीएस ने वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट के 23वें संस्करण का किया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

एसजेवीएन के एनजेएचपीएस ने वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट के 23वें संस्करण का किया आयोजन

आपकी खबर, शिमला। 

एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट के 23वें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया।


अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा, परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस) आशुतोष बहुगुणा तथा कारपोरेट मुख्यालय एवं एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

अजय कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जहां एमएसएमई विकसित और सफल हो सकते हैं। उन्होंने वेंडरों से सुचारू और निष्पक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शासकीय मानदंडों तथा एसजेवीएन की प्रापण नीतियों से स्‍वयं को परिचित करने का आग्रह किया।

वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट में एमएसएमई, एनएसआईसी, राष्ट्रीय अनु.जा./अनु.ज.जा.हब एमएसएमई और जेम(जीईएम) के अधिकारियों द्वारा भाग लेने वाले वेंडरों के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। वेंडरों ने कंपनी के साथ सहभागि‍ता के अपने अनुभव और सफलता की कहानियाँ भी साझा कीं। कार्यक्रम का समापन ओपन फोरम के साथ संपन्‍न हुआ, जहाँ वेंडरों और हितधारकों ने नैतिक मानकों को बनाए रखते हुए प्रापण प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के सर्वोत्तम तरीकों, चुनौतियों और आगामी कार्यशैली पर मंथन किया।

वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट में मनमीत गुप्ता, डिप्टी सीवीओ, कारपोरेट मुख्यालय, राजीव अग्रवाल, परियोजना प्रमुख (सुन्नी डैम एचईपी), जे.एस. नैय्यर, परियोजना प्रमुख (एनएमएचपीएस), विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख (रामपुर एचपीएस), विवेक शर्मा, परियोजना प्रमुख (एलएचईपी-I) तथा एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें