- मुख्यमंत्री की आभार रैली में एसपी एसआर राणा को पड़ा दिल का दौरा, मौत
आपकी खबर, कांगड़ा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में आभार रैली आयोजित की गई। इस दौरान भारी संख्या में जनसमूह एकत्रित हुआ। स्टेडियम रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर साजू राम राणा सेक्शन इंचार्ज थे। उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है।
मौजूदा समय में वह जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे। आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं। उनके दो बच्चे हैं। साजू राम राणा बिलासपुर के पूर्व एसपी भी रह चुके हैं।