राजनीति

कांग्रेस के लोग पहले बोलते थे भाजपा की वैक्सीन नहीं लगाएंगे, आज पूछते हैं दूसरी वैक्सीन कब लगेगी

 

किन्नौर में दहाड़े सीएम जयराम ठाकुर, अगली बार किन्नौर आऊंगा तो नए सांसद के साथ आएंगे

बोले, घोटाले वाली पार्टी आज हमसे तीन सालों का रिकॉर्ड मांग रही

 

आपकी खबर, रिकांगपियो, किन्नौर।

आज हम भी कह सकते हैं कि किन्नौर की जनता एक तरफ बाकी एक तरफ। चुनावी जनसभा में भारी जनसमूह देखकर जयराम ठाकुर ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री सोमवार को रिकांगपियो में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कि जनसभाओं में भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। इसे देखकर कांग्रेस के लोग बौखला गए हैं। इसलिए बौखलाहट में आकर उलटी बयानबाजी कर रहे हैं। घोटाले वाली पार्टी कांग्रेस आज कभी महंगाई तो कभी सेना के जवानों को गाली दे रही है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब 50 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रही तब महंगाई नहीं थी क्या। बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि क्या हमारे सत्ता में आते ही प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी। इससे पहले भी बेरोजगारी थी। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही गरीब लोगों की मदद की। कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा। अगर कोरोना ना आया होता तो देश की स्थिति कुछ और होती। हमने वैक्सीन में पूरी दुनिया में पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही भारत में हिमाचल और हिमाचल में किन्नौर पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। इसलिए आपसे हम आज विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब दोबारा नए सांसद खुशाल ठाकुर को साथ लेकर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button