परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय
आपकी खवर, शिमला।
लंबे समय से अपनी मांग को लेकर सरकार को मनाने की कोशिश में जुटे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पीसमील वर्कर्ज के लिए राहत भरी खबर है। जयराम सरकार जल्द ही हिमाचल में एचआरटीसी के पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लेगी। यह निर्णय आज शिमला में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की। बीओडी की बैठक में पीसमील वर्कर के लिए योग्यता निर्धारित करने का भी फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि जो पीसमील वर्कर आईटीआई पास हैं और उनके पास पांच साल का अनुभव है और नॉन आईटीआई वालों के पास छह साल का अनुभव है उनकी योग्यता बनी रहेगी। अधिक जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि पहली दिसंबर, 2021 तक पीसमील वर्करों के 663 पद खाली हैं और योग्य पीसमील वर्कर 755 हैं। उन्होंने बताया कि पहली दिसंबर 2021 से 663 पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लिया जाएगा। जबकि करूणामूलक नौकरी तीन माह के भीतर दी जाएगी। क्लास थ्री और क्लास फोर पोस्ट पर इन्हें लगाया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएंगी। 69 करोड़ रुपये से 205 नई बसें खरीदी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह खरीद मार्च 2022 से पहले कर ली जाएगी। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में एचआरटीसी को सबसे ज्यादा 840 करोड़ का नुकसान हुआ है। एचआरटीसी को चलाने के लिएए कर्मचारियों के वेतन.भत्ते देने के लिए हिमाचल सरकार ने 940 करोड़ का अनुदान दिया है।