Sunday, May 19, 2024

उपनगर टुटू के लोगों से भेदभाव पर शिमला नागरिक सभा ने जताया रोष

  • पूछा, 40 एमएलडी पानी की आपूर्ति रोजाना होने पर भी 6 दिन बाद क्यों दी जा रही पानी की सप्लाई
  • चेताया, अगर पानी की सही आपूर्ति न हुई तो टुटू चौक पर प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे

आपकी खबर, शिमला।

aapkikhabar.in, aapkikhabar153@gmail.com

शिमला नागरिक सभा की टुटू इकाई ने क्षेत्र में तीन से छः दिन बाद पीने के पानी की आपूर्ति पर रोष ज़ाहिर किया है। नागरिक सभा ने टुटू में हर दिन पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर पानी की सही व हर रोज़ आपूर्ति न की गई तो नागरिक सभा के कार्यकर्ता टुटू चौक पर खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे।

 

नागरिक सभा के नेता विजेंद्र मेहरा, हेमराज चौधरी, रजनी देवी, सौरभ कौंडल, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, मलकीयत सिंह, टेक चंद, संदीप वर्मा, विवेक कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार, कुंदन सिंह व रीता देवी आदि ने कहा है कि टुटू क्षेत्र व शिमला शहर की जनता पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की भारी दिक्कत झेल रही है। जनता को पानी की आपूर्ति तीन से छः दिन बाद की जा रही है। इस से जनता काफी परेशानी में है। जब जनता हर महीने पानी का बिल दे रही है तो लोगों को हर दिन पानी की आपूर्ति होनी चाहिए।

उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड बनाकर जनता को हर दिन चौबीस घण्टे पानी देने की डींगें हांकने वाला नगर निगम शिमला टुटू क्षेत्र की जनता को कई-कई दिनों तक पानी मुहैया नहीं करवा पा रहा है। जल शक्ति विभाग की ओर से भी पानी की सप्लाई बहुत कम दी जा रही है। नगर निगम की सप्लाई की हालत भी दयनीय है। ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम व जल शक्ति विभाग की पानी की सप्लाई राम भरोसे है। कभी ट्रांसफार्मर खराब होने,कभी बिजली कट लगने,कभी पानी की मात्रा कम होने का बहाना बनाकर जनता को प्यासा रखा जा रहा है। यह सब जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है।

 

नगर निगम के पास आज भी 38 से 40 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है तो फिर टुटू व शिमला शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति हर रोज़ एक समान क्यों नहीं हो रही है। जब शहर को 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती थी तब भी शिमला शहर की जनता को हर रोज़ पानी की आपूर्ति हो जाती थी लेकिन 40 एमएलडी पानी के बावजूद जनता को तीन दिन बाद पानी मिल रहा है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts