Saturday, May 4, 2024

ढोल नगाड़ो से किया गया विजेताओं का स्वागत

 

आपकी खबर, पांगणा।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा द्वारा अंडर -14 टूर्नामेंट बॉयज और गर्ल्स में अव्वल स्थान दर्ज करने वाले विद्यार्थियों का स्वागत स्कूल स्टॉफ और सभी छात्र- छात्राओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया गया।

विदित रहे कि हाल ही में गर्ल और बॉयज अंडर -14 टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग और शोरशन में संपन्न हुए हैं। अंडर -14 गर्ल्स में सरवांशी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और एकल गायन और नाटक में छात्राओं ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं छात्रों द्वारा भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसमें 9वीं कक्षा के रमन तथा आठवीं कक्षा के आदित्य ने बैडमिंटन डबल्स का खिताब हासिल किया। उनके शानदार खेल के लिए
उनका चयन डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए भी किया गया है। शॉट पुट में कुसुम चौहान को गोल्ड मेडल और 400 मीटर में मनीषा को सिल्वर मैडल हासिल हुआ है। कबड्डी में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यांश का चयन डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए किया गया है। वही खो-खो में सत्यम और हिमांशु भी डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए चयनित हुए हैं।

नाटक में छात्रों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शतरंज में रेशव प्रथम तथा मोहन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की गई। उन्होंने मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए शारीरिक शिक्षक संजय कुमार और यशवंत कुमार सहित कल्चर कमेटी और अन्य अध्यापकों के योगदान को भी सराहा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts