Saturday, May 18, 2024

किन्नौर : आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

किन्नौर : आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

आपकी खबर, किन्नौर। 

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा हर घर तिरंगा, युवा मंडल विकास कार्यक्रम और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिले के नव-युवक मण्डलों की भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज यहां नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा 13 से 15 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूचक राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने घर पर लहराने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मंडल विकास कार्यक्रम के अंर्तगत नए युवक व युवती मंडल बनाये जा रहे हैं और सभी युवाओं और युवतियों को इससे होने वाले लाभ बारे अवगत करवाया जा रहा है।

जिला युवा अधिकारी ने बताया कि 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगोेें को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले के युवाओं व युवतियों को सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिले के पुराने नव-युवक मण्डलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी नेहरू युवा केंद्र प्रयासरत है।

इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गिरी महंत, स्वयंसेवक दर्शन, ललित, ठाकुर सेन और युवा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts