Wednesday, May 8, 2024

हमीरपुर जिला के दो सगे भाईयों को मिल रहा है DGP Disc अवार्ड

  • हमीरपुर जिला के दो सगे भाईयों को मिल रहा है DGP Disc अवार्ड
  • इन्सपैक्टर सुनील सांख्यान को जिला कुल्लू में बर्ष 2021 में बेहतरीन कार्य के लिए तीसरी बार DGP Disc अवार्ड (Gold DGP Disc)
  • इन्सपैक्टर मुनीष कुमार को SV&ACB जिला मण्डी में बेहतरीन कार्य के लिए पहली बार मिला DGP Disc

आपकी खबर, शिमला l

इन्सपैक्टर सुनील सांख्यान और इन्सपैक्टर मुनीष दोनों ही सगे भाई हैं । दोनो ही हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर निरीक्षक कार्यरत हैं एक 2009 वैच दूसरे 2010 वैच के l
निरीक्षक सुनील कुमार हाल ही में जिला कुल्लू के थाना भुन्तर में बतौर थाना प्रभारी रहे हैं जो अभी SV&ACB में ट्रांसफर हुए हैं ।
निरीक्षक सुनील सांख्यान का जन्म 2 मई 1982 को गांव कंजयाण के एक गरीब परिवार में हुआ । सुनील सांख्यान की माता जी गृहणी व पिता मजदूर हैं । बचपन में सुनील अपने मामा के घर गांव थाना लोहारा में रहे और मामा के पास ही हमीरपुर में ही Silver Bell School में पांचवी कक्षा तक पढ़ें । इसके बाद मैट्रिक SSS Lambloo से की और जमा दो Non Medical boys स्कूल हमीरपुर में करने के बाद NSCB कालेज हमीरपुर में Bsc Non Medical से ग्रैजुएशन पूरी की । बर्ष 2004 में MBA करने GNA IMT फगवाड़ा पंजाब गये और थर्ड समैस्टर में काँलेज से भागकर हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती ज्वाँइन की । चार पांच दिन दोस्तों के पास रुकने के बाद भर्ती अटैंड करके सितम्बर 2005 में पुलिस विभाग में बतौर काँस्टेबल भर्ती हुए और 2007 में धर्मशाला में ट्रैनिंग पुरी की । ट्रैनिंग के दौरान ही एक दिल छू लेने वाली घटना ने पुलिस से निकलने या रैंक इम्परुव करने का मन बना लिया । हुआ यूं कि ट्रैनिंग के दौरान एक इन्सटैक्टर ने बोल दिया कि पुलिस में गधे और घोड़े एक बरावर होते हैं । सिपाही चाहे आठवीं पास हो या MBA पास सिपाही तो सिपाही ही रहेगा। इस बात ने दिमाग में घर कर दिया और 2008 में Sub Inspector की वकैन्सी निकली और टैस्ट में पार्टीसिपेट भी किया लेकिन सबजैक्टीव टैस्ट में बाहर हो गए परन्तु इनकी ही पलाटून में एक लड़का सव इन्सपैक्टर सलैक्ट हो गया जबकि यह अपनी पलाटून के परफैक्ट रहे । फिर क्या था टैनशन बढ़ी और फिलींग हुई कि अपने बैच के काँन्सटेबल भाई को कैसे सल्युट करुंगा । बर्ष 2009 में फिर से सब इन्सपैक्टर का टैस्ट और सलैक्ट होकर पुलिस विभाग में बन गये सब इन्सपैक्टर ।

2010 में ट्रैनिंग पास करके 2011, 2012 में प्रोवेशन पिरीयड जिला कुल्लू में पूरा किया ,इस दौरान ठगी के 11 केसो मे वेहतरीन कार्य किया और एक नकली आर्मी का मेजर पकडा जिसने हिमाचल प्रदेश मे कई जगह आर्मी का आफिसर बनकर ठगी की थी l बर्ष 2013 मे जिला मण्डी में थाना बलदवाड़ा में बतौर प्रभारी रहे और मादक पदार्थ अधिनियम में एक के बाद एक केस देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । बर्ष 2014 ,15 व 16 में प्रभारी थाना करसोग रहे जहां पर 2 साल बेहतरीन काम किया । इस दौरान 2 national wide tower fraud gang को उतर प्रदेश और पानीपत से पकड़कर हवालात पहुंचाया । एक के बाद एक 16 चोरी के केस वर्कआउट किए । बर्ष 2013-14 में बेहतरीन कार्य के लिए पहला DGP DISC अवार्ड मिला । बर्ष 2016 में इन्सपैक्टर प्रमोट हुए और जुन्गा में बतौर Chief law instructor रहे और काँन्सटेबल का बैच निकाला । बर्ष 2017-18 में ट्रांसफर होने पर थाना प्रभारी सदर मण्डी रहे । मण्डी में भी चोरों और समगलरों के उपर जबरदस्त शिकंजा कसा । 2 मर्डर केस वर्कआउट किए l बर्ष 2018 में सिटी चौकी मण्डी के एरिया में 20 किलो चांदी और कुछ नकदी, 20 लैपटाँप एक nationwide gang ने चोरी किए जो उक्त केस को 48 घण्टे में वर्कआउट करके Ghodasan gang को हवालात की सैर करवाई और भारतबर्ष में हरियाणा के बाद दूसरी बार Ghodasan gang से पुरी की पुरी रिकवरी हुई । इस गैंग को दिल्ली से पकड़कर मण्डी की हवालात में पहुचाया । बर्ष 2019 में जिला कुल्लू में ट्रांसफर होते ही तत्कालीन SP द्वारा साईबर सैल का कार्यभार सौंपा । सुनील साख्यान जिला कुल्लू में 2.5 बर्ष तक बतौर साईबर सैल और विशेष अन्वेषण शाखा के प्रभारी रहे l इस दौरान आँनलाईन ठगी के बहुत से केस वर्कआउट किए और लगभग 60लाख रुपये की राशी को रिकवर करवाकर पीङितो को वापिस करवाया । जो बर्ष 2019 के लिये वेहतरीन कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा दूसरी बार DGP DISC से सम्मानित हुए l 2021 मे हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मादक पदार्थ के अभियोग 111 किलो चरस और 6.5 किलो (चिट्टा) हैरोईन को पकड़ने मे लीड रोल मे रहे । इसी क्रम में दिल्ली से 40 से अधिक नाईजिरीयन और अफ्रीकन मूल के समगलरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई जिस कारण बर्ष 2021 के लिये *अब तीसरी DGP DISC (Golden)* पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही है! सुनील सांख्यान ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनो,उच्च अधिकारियो और साथ रही टीम के सदस्यो को दिया है! सुनील कुमार संख्यान का मानना है कि अगर ईमानदारी, मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता आपके पीछे खुद भागती है l
इसी तरह उनके छोटे भाई मनीष कुमार ने भी वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर अपनी सेवाएं देना शुरू की मनीष कुमार ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय तर्क वाड़ी हमीरपुर से की है तथा भूगोल विषय में स्नातकोत्तर करी है तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया है वर्ष 2020 में इनकी तैनाती विजिलेंस विभाग मंडी में हुई जहां इन्होंने मुकदमा No. 04/20 dated 19-05-2020 u/s 3 & 7 of Essential Commodities Act, 1955 & 31,32 of HP Prevention of Specific Corrupt Practices Act, 1983 and section 13 of Prevention of Corruption Act and sections 409 and 120 (B) IPC मैं तफ्तीश की जिसमें बल ब्लॉक जिला मंडी खाद्यान्न डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया तथा पाया कि काफी सारे डिपो में मरे हुए लोगों के नाम पर राशन वितरित हो रहा है तथा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश को पूरा किया इसके अतिरिक्त उन्होंने एक अन्य मुकदमा नंबर 01/2021 Dated 18-03-2021 U/S 20 of NDPS एक्ट में 1.024 KG चरस बरामद की तथा आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा एक अन्य मुकदमा नंबर No. 1/19 u/s 13(1)(e) and 13 (2) of Prevention of Corruption act जोकि सरकारी अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुआ था मैं आय से अधिक संपत्ति की तफ्तीश को निर्धारित समय में पूरा किया बिजनेस में रहते हुए उन्होंने कई सोर्स रिपोर्ट प्यार की तथा एक में सरकारी अधिकारी व उसके एजेंटों को करीब 130000 रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा किसी तरह एक अन्य मुकदमा में भी इन्होंने अपनी विजिलेंस टीम के साथ सरकारी अधिकारी को ₹25000 के साथ पकड़ा इसी तरह इन्होंने एक अन्य सोर्स रिपोर्ट बनाकर सरकारी अधिकारी को जो कि भ्रष्टाचार में संलिप्त था के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया इसी तरह आजकल भी यह मंडी विभाग में कार्यरत रहते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध काफी अन्य मुकदमा वह जांच में शामिल रहे हैं जिस पर इन्हें वर्ष 2021 का डीजीपी डिस्कवर्ड मिल रहा हैl

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts