Monday, April 29, 2024

जेबीटी प्रशिक्षु ने छत से कूदकर दी जान, फॉरेस्ट गार्ड किया गिरफ्तार

  • जेबीटी प्रशिक्षु ने छत से कूदकर दी जान, फॉरेस्ट गार्ड किया गिरफ्तार

आपकी खबर, मंडी। 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। किराये के मकान में रह रही 24 साल की जेबीटी प्रशिक्षु ने छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार उसी मकान में किराए पर रह रहे फॉरेस्ट गार्ड पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी फॉरेस्ट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर देव राज ने की है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत हरि सिंह पुत्र गुरु वाहदर गांव छमार डाकघर मोहागी तहसील बाली चौकी जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी 24 वर्षीय बेटी जेबीटी की ट्रेनिंग करती थी। वर्तमान में वह रत्ति रोड नेरचौक पर रूप लाल के मकान में किराये के कमरे में रहती थी।

 

बीते दिन देर रात मकान मालिक रूपलाल ने फोन से बताया कि आपकी बेटी लेंटर से गिर गई है। उसे जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया। जब परिवार सहित मेडिकल नेरचौक पहुंचे तो इलाज के दौरान बेटी की मृत्यु हो गई।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts