- शिमला में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाया फंदा, मौत
आपकी खबर, शिमला।
राजधानी शिमला में कुल्लू जिला की युवती का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती शिमला में ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय वह शिमला के कसुम्पटी स्थित अपने कमरे में अकेली थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब युवती ब्यूटी पार्लर नहीं आई तो उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा खोला गया तो देखा कि वह कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसे फंदे से उतारा गया और साथ लगते अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।