देश-विदेश

आपकी ख़बर : Bulletin

देशभर की बड़ी खबरों पर एक नजर 

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* इंदौर में छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित,दो दिन चलने वाले इस समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है। 

*2* पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे कोच उत्पादन की प्रशंसा की, कहा- यह आत्मानिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है

*3* पीएम मोदी ने रेल मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि उत्कृष्ट प्रवृत्ति, यह 130 करोड़ भारतीयों की ताकत और कौशल के साथ-साथ आत्मानिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे कोच उत्पादन में 91.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह एक उत्कृष्ट प्रवृत्ति है।

*4* भारत को विश्व में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प हमें सिद्ध करना है: अमित शाह

*5* RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, इस्लाम को कोई खतरा नहीं, लेकिन मुसलमानों को ”हम बड़े हैं” का भाव छोड़ना होगा

*6* मोहन भागवत ने कहा कि मुसलमानों को यहां कहीं डरने की जरूरत नहीं है. एकमात्र हिन्दू समाज ऐसा है जो आक्रामक नहीं है, हमें हिंसा, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता..यह सब बचाये रखना है.

*7* भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रिकालीन सफल परीक्षण, एक वार और कांप उठेगी दुश्मन की धरती

*8* भारत जोड़ो यात्रा को मिले रिस्पॉन्स से कांग्रेस गदगद, जल्द आएगा पार्ट 2,,रणनीति के तहत भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 की शुरुआत इस साल के आखिरी में हो सकती है. ये यात्रा 2 अक्टूबर से गुजरात से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश तक जाएगी

*9* कांपेगा चीन-पाकिस्तान, और आक्रमक होगी भारत की सेना; खर्च होंगे हथियारों के लिए 4276 करोड़ रुपये

*10* बूथ कैसे हो मजबूत और लोकसभा…’, BJP के राष्ट्रीय महासचिवों का जेपी नड्डा के साथ चला 7 घंटे का मंथन

*11* कभी शिवभक्त बनते हैं तो कभी पुजारियों पर हमला बोलते हैं, वो सच में पप्पू हैं- राहुल गांधी पर निशाना साध बोले हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर

*12* सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने टेका स्वर्ण मंदिर में माथा

*13* जोशीमठ:विरोध के चलते असुरक्षित भवनों का ध्वस्तीकरण टला, आज होगी कार्रवाई

*14* गहलोत के मंत्री अशोक चांदना के कार्यक्रम में पायलट जिंदाबाद के फिर लगे नारे,

*15* गहलोत के बजट पेशी से पहले पायलट जमाएंगे धाक,कर रहे हैं किसान सम्मेलन,क्या फिर गर्माएगी सियासत

*16* राहुल गांधी कर रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा, इधर बंगाल में पूरी कांग्रेस ही ‘गायब’!,बंगाल चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी और पार्टी जीरो सीट पर सिमट गई थी, जिसके बाद बड़े परिवर्तन की बात कही गई थी. 20 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस फुल टाइम प्रभारी नियुक्त नहीं कर पाई है.

*17* बजट 2023:5% के बाद 20% है टैक्स रेट, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी!

*18* विश्व बैंक ने कहा – 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था रह सकती है मंदी के करीब, ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर किया 1.7%

*19* सकट चौथ पर दिखाई दिया चांद, महिलाओं ने चंद्रदेव को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत

*20* पहला वनडे: फॉर्म में लौटे रोहित-विराट, उमरान ने तीन विकेट झटके, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया

*21* रोहित शर्मा ने जीता दिल, 98 रनों पर ‘मांकडिंग आउट’ हो गए थे दासुन शनाका, लेकिन भारतीय कप्तान ने वापस ली अपील

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button