Saturday, May 18, 2024

आपकी ख़बर : Bulletin

देश और राज्यों से बड़ी खबरों पर एक नजर 

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 121 केस, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,319 हैं।

*2* जोशीमठ मामले में SC का तत्काल सुनवाई से इनकार, कहा- ऐसे मामलों के लिए चुनी हुई सरकार भी है

*3* जोशीमठ में इमारतें ढहाने पहुंचा बुल्डोजर तो लोगों ने दी आत्मदाह की धमकी, बस कुछ देर में शुरू होगा ध्वस्तीकरण

*4* पीड़ितों की मदद को आगे आए बाबा रामदेव, जोशीमठ रवाना किए राहत सामग्री के दो ट्रक

*5* ‘आतंक को जड़ से कुचल देंगे’, जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच अमित शाह की दहाड़

*6* कर्नाटक चुनाव में महिला वोटबैंक पर कांग्रेस की नजर! प्रियंका गांधी की यात्रा से पहले तैयार हो रहा खास मैनिफेस्टो

*7* राजनीतिक संकट को लेकर शिंदे और उद्धव की याचिकाओं पर सुनवाई टली, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई

*8* सुप्रीम कोर्ट 14 फरवरी से शुरू करेगा सुनवाई, 5 जजों की संविधान पीठ ही सुनेगी या 7 जजों भेजा जाए मामला?.

*9* 19 महीने, कुर्सी का विवाद और जमीन पर पायलट; गहलोत की फाइनल घेराबंदी के लिए सचिन गुट की 3 स्ट्रैटजी

*10* सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद सचिन पायलट करीब 5 रैली और रोड शो करेंगे. सभी रैलियां कांग्रेस के गढ़ में होगी, जहां पायलट गुट के मंत्री और विधायक शामिल होंगे. रैली में बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाया गया है. पायलट की रैलियों ने बजट सत्र में जुटी गहलोत सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.

*11* पायलट गुट की सबसे बड़ी मांग अनुशासहीनता के आरोपी 2 मंत्री और एक नेता के खिलाफ कार्रवाई. 25 सितंबर को दिल्ली से खरगे और अजय माकन को कांग्रेस हाईकमान ने ऑब्जर्वर बना कर भेजा था. मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की मीटिंग होनी थी, लेकिन मीटिंग में 80 से ज्यादा विधायक नहीं आए.

*12* चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की मांग पायलट गुट लगातार कर रहे हैं. 25 सितंबर की मीटिंग कैंसिल होने के बाद हाईकमान की ओर से कहा गया कि जल्द ही फिर एक मीटिंग आयोजित की जाएगी, लेकिन वो भी ठंडे बस्ते में है.पायलट गुट का तर्क है कि मुख्यमंत्री अगर जल्द नहीं बदला गया तो राजस्थान में रिवाज के मुताबिक कांग्रेस की हार होगी

*13* खजाने पर भारी लोक-लुभावन राजनीति! नई पेंशन योजना कई राज्यों में क्यों बनता जा रहा है बड़ा राजनीतिक मुद्दा?

*14* पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले अलर्ट, पुलिस ने किए सुरक्षा के लिए खास इंतजाम

*15* यूपी,बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही है गलन भरी ठंड, विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में हो रही असुविधा

*16* दिवालिया होने की कगार पर PAK, चीन ने भी पीछे खींचे हाथ, अब IMF का मुंह ताक रहा पाकिस्तान

*17* बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स अभी तक 800 अंक खोए, निफ्टी भी धडा़म

*18* गुवाहाटी- श्रीलंका- भारत पहला वनडे, टॉस जीतकर कर भारत को बल्लेबाज देने वाला श्रीलंका विकेट के लिए तरस रहा, भारत की शानदार शुरूवात, रोहित शर्मा- गिल की घमाकेदार बल्लेबाजी की शुरुआत

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts