Saturday, May 18, 2024

आपकी ख़बर : Bulletin

देशभर की बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक नई दिल्ली में शुरू*

*◼️भाजपा अध्यक्ष ने 2023 में 9 राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा*

*◼️खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति 22 महीने के निचले स्तर पर आई*

*◼️वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 प्रदान किए*

*◼️टी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट विश्‍वकप अंडर-19 में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 122 रन से हराया*

    *??राष्ट्रीय*

*◼️भाजपा-राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों पर भी चर्चा हुई*

*◼️केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तिरुवल्लुवर दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी है*

*◼️अच्छे भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान*

*◼️भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आज नई दिल्ली में आयोजन किया गया*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से एग्जाम वॉरियर्स पुस्‍तक के अंश को ध्यान रखते हुए परीक्षा की तैयारी करने का आग्रह किया है*

 

    *?अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नेपाल विमान हादसे में रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद 68 शवों को निकाला गया*

*◼️पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की*

*◼️बांग्लादेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति संतोषजनक: आईएमएफ*

*◼️अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीज़ादा की गोली मारकर हत्या*

*?खेल जगत*

*◼️राफेल नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स के पहले दौर के मुकाबले में जीत दर्ज की*

*◼️हॉकी विश्व कप में मलेशिया ने चिली को और नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को हराया,ग्रुप ए में फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका को हराया*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*??राज्य समाचार*

*◼️केरल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और सैनिटाइटर का उपयोग करना अनिवार्य किया गया*

*◼️महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के लिए मतदान 30 जनवरी और मतगणना दो फरवरी को की जायेगी*

*◼️राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के विस्तार के लिए हरियाणा सरकार ने मंजूरी दी*

*◼️देश के विकास के लिए सीमा की सुरक्षा बहुत महत्‍वपूर्ण है : रवि गांधी*

*◼️कोरोना केंद्रों के टेंडर में कथित अनियमितता को लेकर ईडी आज आयुक्त इकबाल सिंह चहल से पूछताछ कर रहा है।*

    *?व्यापार जगत*

*◼️बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक और एनएसई आज गिरावट के साथ बंद हुए*

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts