- मौसम : फिर भारी बर्फबारी की आस, जारी किया ओरेंज अलर्ट
आपकी खबर, शिमला।
पर्यटक स्थल शिमला घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक शिमला में भारी बर्फबारी देखने को नहीं मिली, जिसकी आस लगाए यहां बाहरी राज्यों के लोग आते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल हिमाचल में फिर भारी बारिश और बर्फबारी का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने के आसार है। प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों में रुक-रुककर बर्फ के फाहे गिरते रहे। मनाली-लेह मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला रहा। हिमाचल के निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 31 से बारिश-बर्फबारी के क्रम में कमी आने की संभावना है। 1 फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार है।