Tuesday, May 7, 2024

आपकी ख़बर : Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर 

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️सरकार ने प्रत्येक पंचायत में दो लाख बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख समितियों के माध्यम से सहकारी आंदोलन को मजबूत करने की मंजूरी दी*

*◼️केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 तक वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के लिए चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये आवंटन किया*

*◼️कैबिनेट की लद्दाख में सभी मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए शिंकू ला टनल के निर्माण को मंजूरी*

*◼️त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज होगा*

*◼️भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम तीनों प्रारूपों में दुनिया में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बनी*

 

    *??राष्ट्रीय*

 

*◼️प्रधानमंत्री आज आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिरोही में जल-जन अभियान का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे*

*◼️जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक आज लखनऊ में संपन्न*

*◼️रक्षा मंत्रालय के पूंजी खरीद बजट का रिकॉर्ड 75 प्रतिशत स्‍वदेशी उद्योगों के लिए आरक्षित : राजनाथ सिंह*

*◼️श्रीअन्न सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा कि बाजरा उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने से भारत विश्व स्तर पर बाजरा का प्रमुख निर्यातक बन जाएगा*

 

    *?अंतरराष्ट्रीय*

 

*◼️बांग्लादेश में अगले आम चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे: शेख हसीना*

*◼️बांग्‍लादेश भारत का प्रमुख भागीदार और महत्‍वपूर्ण पड़ोसी: विदेश सचिव विनय क्वात्रा*

*◼️जापान ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली बंदरगाह पर नाइट विजन सुविधाएं स्थापित करने के लिए 75 लाख डालर के बराबर एक अरब येन दिए*

 

*?खेल जगत*

 

*◼️अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी ने नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप जीती*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

 

*??राज्य समाचार*

 

*◼️आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत करगिल में कार्यशाला आयोजित*

*◼️बेंगलुरू में हेलीकाप्टर इंजनों के डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए बंधन कार्यक्रम में महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर*

*◼️बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो ने विमानन क्षेत्र में विभिन्न स्टार्ट अप के लिए नया मंच प्रदान किया*

*◼️एम. शिवशंकर को जीवन मिशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया*

*◼️राजस्‍थान के कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामण्‍डल का निर्माण किया जाएगा*

 

    *?व्यापार जगत*

 

*◼️बम्‍बई शेयर बाजार का सूचकांक 61 हजार 32 पर बंद 

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts