- कार दुर्घटना में दो घरों के चिराग बुझे, 200 मीटर खाई में गिरा वाहन
आपकी खबर, कुल्लू।
जिला कुल्लू में कार दुर्घटना में दो घरों के चिराग बुझ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 200 मीटर खाई में कार जा गिरी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आउटर सिराज क्षेत्र की दुराह पंचायत को जोड़ने वाले कलोग-डवार्च मार्ग का है। यहां पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना निरमंड ने बताया कि कार में सवार होकर दो युवक जा रहे थे। इसी बीच कलोग-डवार्च मार्ग पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे गाड़ी सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को घटनास्थल से निकाला गया।
हादसे में 17 साल के निखिल, पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव शमोह, उपतहसील नित्थर, जिला कुल्लू और 22 साल के जितेंद्र पुत्र ख्याले राम निवासी गांव लगोणी, उपतहसील नित्थर, जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि सड़क हादसे की पुष्टि की है।