पूर्व सीएम जयराम बोले- कांग्रेस सरकार वायदा नहीं निभा रही बल्कि जनता से सुविधाएं छिनने का काम कर रही
आपकी ख़बर, शिमला।
भाजपा ने आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों को डिनोटिफाइ किए जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में प्रदेश में 620 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय जनता से किया एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं किया है। उल्टा पूर्व सरकार की ओर से खोले गए संस्थानों को बंद कर आम जनता को परेशान किया। आते ही कई कार्यालय डिनोटिफाई कर दिए। सरकार न तो ओपीएस लागू कर पाई और न ही महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दे रही है। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा भी धरा का धरा रह गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच डिनोटिफाई हुए कार्यालय को लेकर हस्ताक्षर अभियान किए जाएंगे।