Monday, May 20, 2024

कांग्रेस सरकार ने किए IAS और HAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे क्या जिम्मा सौंपा

आपकी ख़बर, शिमला।

प्रदेश कांग्रेस सरकार ने आज 5 आईएएस व 9 एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। नौ एचएएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है। तीन अधिकारियों को एक-एक विभाग और सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निदेशक ऊर्जा हरीकेश मीणा को पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल को उद्योग विकास निगम के प्रबंध निदेशक और विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्राॅसकान को कर एवं आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। जारी अधिसूचना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी संदीप कदम को मंडलायुक्त शिमला नियुक्त कर दिया है। संदीप कदम को बागवानी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। बागवानी निदेशक का कार्यभार देख रहे डॉ. आरके प्रूथी को सीईओ-सचिव हिमुडा के पद पर तैनाती दी गई है। एचएएस अधिकारियों में विवेक कुमार को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास, डॉ. राखी सिंह को संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उडड्यन, विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर नियुक्त किया गया है। विश्व मोहन देव चौहान को उपमंडल अधिकारी ऊना, संजीत सिंह को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन, डॉ. संजीव कुमार को उपमंडल अधिकारी काजा नियुक्त किया गया है। संजीव ठाकुर को उपमंडल अधिकारी जयसिंहपुर और सुरजीत सिंह को उपमंडल अधिकारी पधर नियुक्त किया गया है। एचएएस सचिन कंवल को प्रबंध निदेशक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला, भूपेंद्र अत्री को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान और संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts