बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* कोरोना के मामलों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सतर्क, छह राज्यों को पत्र लिखकर करीबी नजर रखने की दी सलाह,चार महीने के बाद कल एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए
*2* राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, पूछा- कब तक देश की जनता को गुमराह करते रहेंगे?
*3* दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं…, जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस के बीच में राहुल गांधी को टोका, बीजेपी बोली- कब तक सिखाओगे.
*4* दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस,भेजी सवालों की लंबी लिस्ट, भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा है मामला
*5* राहुल के अहंकार से देश दुखी, रविशंकर प्रसाद ने कहा- पता नहीं चीन से क्या याराना है.
*6* 70 हजार करोड़ के खर्च से खरीदी जाएंगी हॉवित्जर तोपें और ब्राह्मोस मिसाइलें, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने दी मंजूरी
*7* राहुल गांधी पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, कहा- सवालों से पीएम और भाजपा भाग रही, संसद में माइक बंद किए जा रहे हैं.
*8* आर्मी हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत, अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स पर क्रैश हुआ था ‘चीता
*9* पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत स्टार्टअप समिट में बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय ने 6जी प्रौद्योगिकी के लिए 100 पेटेंट हासिल कर लिए हैं। 397 शहरों में पहुंचा 5G पहुंच चुका है
*10* महाराष्ट्र के शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर सुनवाई हुई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
*11* शिंदे सरकार ने किसानों की सभी मांगें मानी, आज सदन में बयान देंगे मुख्यमंत्री, 12 मार्च को किसानों ने नासिक के डिंडोरी शहर से अपनी पदयात्रा शुरू की थी
*12* बीएस येदियुरप्पा की कार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेरा, रद्द करना पड़ा प्रचार, कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस में जहां डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में सुलह देखने को मिल रही है, वहीं बीजेपी के भीतर की कलह रोज खुलकर सामने आ रही है
*13* येदियुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा को चिकमगलुरु जिले के मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र में पहुंची, यहां सीटी रवि के समर्थकों ने येदियुरप्पा की कार का घेराव किया और विधायक को विधानसभा का टिकट न दिए जाने की मांग की.विरोध प्रदर्शन के चलते नाराज दिख रहे येदियुरप्पा को रोड शो रद्द करना पड़ा
*14* सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोले- मुगलों ने देश को कमजोर किया, कांग्रेस आज की नई मुगल
*15* राहुल की मानसिक आयु 5 साल से कम, सच्चा भारतीय होने पर भी संदेह: शिवराज सिंह चौहान
*16* गहलोत के मंत्री धारीवाल का स्पष्टीकरण, वीरांगनाओं के मुद्दे पर बीजेपी का हंगामा और वॉकआउट
*17* हैद्राबाद: सिकंदराबाद के स्वप्नलोक परिसर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत; शॉर्ट-सर्किट बना हादसे की वजह
*18* भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ मैदान पर होगा
19 आज बजट पेश करेगी हिमाचल कांग्रेस सरकार