जुआरियों के अड्डे पर पुलिस की रेड, जानिए पूरा मामला…

आपकी ख़बर, हरोली।
पिछले कल हरोली पुलिस की दो अलग अलग टीमो ने पूवोवाल तथा लालूवाल मे अलग अलग जगह रेड करके दडा सट्टा का काम करने वाले दो व्य्कतियो को दडा सटटे का काम करते हुये गिरफतार किया है । जिसमे एक टीम मे मुख्य आ0 नरेन्द्र व जसविन्द्र सिंह न0- 04, HHC अनिल कुमार न0- 450 की अगुवाई मे विजय कुमार पुत्र श्री बलवीर चन्द निवासी गाँव वीदड़वाल तह0 व थाना हरोली जिला ऊना हि0प्र0 उम्र करीव 42 साल जो घूम फिर कर पर्ची दड़ा सट्टा लगाने का अवैध धन्धा कर रहा था, को वीदड़वाल रैन शैल्टर के पास पर्ची दड़ा सट्टा का अवैध धन्धा करने पर रंगे हाथो पकडा व 760 रूपय भी बरामद किये । इसी तरह दूसरी टीम मे मु0आ0 गुलशन व आ0 विजेश कुमार न0- 393, HHG चुहड़ सिंह न0- 12/5- की अगुवाई मे लालूवाल चौंक पर जोगिन्द्र सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी गाँव व डा0 पुवोवाल तह0 व थाना हरोली जिला ऊना हि0प्र0 उम्र करीव 40 साल , को कंरसी नोट 820 रूपय व पर्ची दड़ा सट्टा के साथ रंगे हाथो पकडा है । पुलिस थाना प्रभारी ने वतलाया कि पिछले 2 महीने मे 16 अभियोग जुआ खेलने के अपराध मे दर्ज करके करीब 22 हजार रूपय जब्त किया गया है तथा लगातार जुआरियो के खिलाफ कारवाई जा रही है । थाना प्रभारी ने वतलाया कि यह एक सामाजिक बुराई है आम जनता ज्यादा से ज्यादा इसकी सूचना पुलिस को दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने अभियोग दर्ज होने की पुष्टी की है व आम जनता से पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *