Sunday, May 19, 2024

शिमला : HRTC बस में भड़की आग

आपकी ख़बर, शिमला।

शिमला शहर के लिफ्ट के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि एचआरटीसी की बस में अचानक आग भड़क गई। यह बस पूजारली से पुराना बस स्टैंड जा रही थी और लिफ्ट के समीप जैसे ही बस सवारयों को उतारने के लिए रुकी तो इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते बस से धुएं की लपटें निकलने लगी। बस यात्रियों से पूरी तरह से भरी थी। बस में अफरा-तफरी मच गई और सभी सवारिया समय रहते नीचे उतर गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची फिर आग पर काबू पाया। एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एचआरटीसी के उप मंडलीय प्रबंधक देवा सेन नेगी ने बताया है कि यह बस स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पूजारली से सवारियां लेकर वापस बस स्टैंड की ओर आ रही थी। लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका तो बस के इंजन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। आग से बस को तो नुकसान हुआ है लेकिन सभी सवारियां सुरक्षित है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts