- आंगन में खेल रहे मासूम को तेंदुये ने उठाया, मौत
आपकी खबर, कुल्लू।
घर के आंगन में खेल रहे 6 साल के मासूम को तेंदुआ उठाकर ले गया। यह दुखद मामला कुल्लू जिला के आनी उपमंडल के काथला गांव का है।
जानकारी के अनुसार मासूम शाम करीब 8:00 बजे आंगन में खेल रहा था। अचानक तेंदुआ आया और मासूम को उठाकर ले गया। सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग, पुलिस, परिवार वालों और आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद फिर तलाश किया तो घर से करीब 600 मीटर दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में बच्चे का शव मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी रसोईघर में खाना बना रहे थे और उनकी बेटी और बेटा आंगन में खेल रहे थे। मां ने दोनों को खाना खाने के लिए आवाज लगाई। बेटी तो रसोईघर में पंहुच गई, लेकिन बेटा नहीं पहुंचा। बाहर बच्चे के चिल्लाने और तेंदुए के गुर्राने की आवाज आई। उसी समय मां बाहर निकली तो देखा कि बेटा बाहर नहीं था, जबकि बेटे को पहनाया गया पजामा आंगन में पड़ा था।
आगे जाकर देखा तो घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर कुछ खून के धब्बे पड़े थे। परिवार और आसपास के लोग बच्चे की तलाश करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सुबह फिर परिजनों के साथ वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोबारा तलाश की तो घर से 600 मीटर की दूरी पर बच्चे की क्षत-विक्षत शव मिला।
घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि वन विभाग को क्षेत्र में ऐसी जगह पर पिंजरे लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। वनों में गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा जाएगा, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। डीएफओ लूहरी चमन लाल राव ने बताया कि परिजनों को मौके पर फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए हैं।