आपकी ख़बर, शिमला।
प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 5300 पदों पर नई भर्तियां होनी है। इसके साथ ही करीब 2500 पदों पर बैचवाइज आधार पर भर्तियां होनी है। प्रदेश शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग जल्द ही इन रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। इसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न कैटेगरी में ये भर्तियां होनी है। इसमें उन स्कूलों में भर्तियां होनी है, जहां पर स्कूलों में पद खाली चल रहे हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि जेबीटी, बीएड विवाद मामला कोर्ट में लंबित है। फिलहाल जेबीटी की भर्तियों में बीएड को भी शामिल किया गया है। ऐसे में जब तक कोर्ट से इस मामले में फैसला नहीं आ जाता, तब तक प्रदेश सरकार इसमें अपने स्तर पर फैसला नहीं ले सकती। फिलहाल सरकार देखेगी कि कैसे कोर्ट में जल्द से जल्द इस मामले में अपना पक्ष रखा जाए।