- मनोहर के परिवारजनों को हम न्याय दिलाकर रहेंगे : जयराम ठाकुर
- चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर हिमाचल भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
आपकी खबर, शिमला।
चंबा के सलूणी में बीते दिनों हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर हिमाचल भाजपा ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस वारदात के आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से की जानी चाहिए और हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करवाई हो। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम मनोहर के परिवारजनों को न्याय दिलाकर रहेंगे। इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की विभिन्न मांगें हमने ज्ञापन के माध्यम से उठाई हैं। हत्याकांड में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित भाजपा विधायक और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।