5 जुलाई से पहले करें आवेदन
आपकी ख़बर, शिमला।
रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह अच्छी ख़बर है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने सर्वेयर और सर्वेयर-इन-चार्ज के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। सिलेक्शन प्रोसेस इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 3,444 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 2870 पद सर्वेयर और 574 पद सर्वेयर-इन-चार्ज के हैं। उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए निगम की ऑफिशियल वेबसाइट bhartiyapashupalan.com पर जाना होगा। आवेदक 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। एप्लीकेशन फीस:- सर्वेयर = 826 रुपए, सर्वेयर-इन-चार्ज = 944 रुपए, सैलरी सर्वेयर इन चार्ज = 24,000 रुपए, सर्वेयर = 20,000 रुपए होगी।