Saturday, May 18, 2024

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में 17 जुलाई को भी रहेगा अवकाश

  • हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में 17 जुलाई को भी रहेगा अवकाश

 

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकतर सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं। जान माल का नुकसान न हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश के स्कूलों में मानसून में छुट्टियों का शेड्यूल भी बदला गया था। 17 जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसे देखते हुए शीतकालीन स्कूलों में सोमवार 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।

 

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में जारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले शीतकालीन स्कूल 10 से 15 जुलाई तक बंद किए गए थे।

 

निदेशक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) व इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) स्कूल प्रबंधन मौसम की परिस्थिति व परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां देने का निर्णय लें।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts