सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को दिए जाएंगे 30 हजार रुपये
युवाओं का भविष्य संवारने के लिए सरकार की योजना का युवाओं ने किया स्वागत
आपकी खबर, शिमला।
आई.ए.एस. की प्रमुख परीक्षा में कोचिंग के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आई़.ए.एस. बनने में युवाओं की मदद करने के लिए प्रदेश सरकार आगे आई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में जुटे युवाओं का सपना साकार करने के लिए सरकार ने कोचिंग के लिए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। योजना के तहत सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उर्तीण करने वाले सभी हिमाचली परीक्षार्थियों को 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि युवाओं के खाते में ही आएगी तथा वह अपनी मर्जी से इस राशि का प्रयोग विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कोंचिग फीस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। योजना पर जानकारी देते हुए करसोग के तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने बताया कि यह योजना परीक्षार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आई.ए.एस. जैसे महत्वपूर्ण पदों पर प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद के चलते भारतीय प्रशासनिक सेवाएं मुख्य परीक्षा कोचिंग सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले प्रदेश के युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ऐसे सभी लाभार्थियों की पहचान करने तथा उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश जारी किए है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा है कि तहसील व जिला स्तर पर ऐसे परीक्षार्थियों की पहचान की जाए जिन्होंने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उर्तीण की है। इन परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के उपरांत राज्य सरकार को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। युवाओं का भविष्य संवारने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का करसोग के युवाओं ने स्वागत किया है।
हिमाचली मूल के परीक्षार्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि : भोपाल शर्मा
तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत परीक्षार्थियों को राज्य सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के संबंध में कोचिंग लेने हेतू प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि मुख्य रूप से हिमाचली मूल के परीक्षार्थियों को ही प्रदान की जाएगी।