- ब्यास नदी में बहा युवक, लोग तमाशबीन बन बनाते रहे वीडियो
आपकी खबर, कुल्लू।
प्रकृति ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाया। कुल्लू में बादल फटने से ब्यास नदी उफान पर है। प्रशासन की ओर से समय समय पर नदी के किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है। दूसरी ओर मज़बूरी वश लोगों को पेट भरने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
ऐसा ही एक मामला पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास सामने आया। यहां पर एक युवक परिवार का पालन पोषण करने के लिए नदी के किनारे कबाड़ इकठ्ठा कर रहा था कि अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया। वहां मौजूद कुछ लोग युवक की वीडियो बनाते नजर आए। बावजूद इसके किसी ने उसे बचाने की जहमत तक नहीं उठाई।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक युवक नदी किनारे कबाड़ इकट्ठा करने गया हुआ था। पैर फिसल जाने से पानी की तेज धारा में बह गया। सोशल मीडिया पर युवक के बहने का वीडियो वायरल हो गया है। अगर समय रहते लोग युवक को बचाने की कोशिश करते तो शायद युवक बच जाता। लेकिन प्रकृति को यही मंजूर था। तेज बहाव उसे बहुत दूर ले गया।