आपकी ख़बर, मण्डी।
बरसात के कारण सफर करना जोखिम से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला आज सुबह पेश आया। सुंदरनगर-शिमला वाया डेहर से गुजर रही एचआरटीसी की बस रतोगी के समीप सड़क धंसने से नीचे जा गिरी। जानकारी के अनुसार हिमाचल परिवहन की इस बस में 12 सवारियां, चालक और परिचालक थे। चालक की पहचान सुनील कुमार परिचालक वेदराम व 11लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।