- अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में छाई खन्योल बागड़ा की छात्राएं
आपकी खबर, करसोग। 18 सितंबर, 2023
अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयोगी में आयोजित किया गया।
सिराज विधानसभा के छतरी क्षेत्र में बरयोगी पाठशाला में आयोजित खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में करसोग खंड 1 के 25 स्कूलों ने भाग लिया। 3 दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्योल बागड़ा की छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। छात्राओं ने खो- खो व भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा समूह गान, लोक नृत्य, एकल गीत, शास्त्रीय संगीत, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता सहित एकांकी में दूसरा स्थान हासिल किया।
इस पाठशाला की होनहार छात्राओं ज्योति, शीतल, आकृति, अनिता, स्वाति, शबनम व अंकिता का चयन जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्राओं ने जीत का श्रेय पाठशाला प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापकों को दिया है।