Search
Close this search box.

राज्यपाल ने ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ जारी किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • राज्यपाल ने ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ जारी किया

 

आपकी खबर, शिमला। 1 सितंबर, 2023

 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अलका याग्निक द्वारा स्वरबद्ध किए ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ गीत जारी किया। हिमाचली गायक दिलीप चौहान ने भी इसमें अपनी आवाज दी है।

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने दिलीप चौहान को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचली संस्कृति, बोली, रीति-रिवाज और पहनावा अति समृद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संवर्द्धन में उनके प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति को संरक्षित रखते हुए भावी पीढ़ियों को इससे अवगत करवाना आवश्यक है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें