Search
Close this search box.

शिमला ग्रामीण के कढारघाट, करियाली पहुंची अमृत कलश यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • शिमला ग्रामीण के कढारघाट, करियाली पहुंची अमृत कलश यात्रा

आपकी खबर, शिमला। 12 अक्तूबर

मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत देशभर में अमृत कलश यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर आ गई है। इसी कड़ी में वीरवार को ग्रामीण मंडल के कढारघाट, करयाली और गढ़ेरी में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान लोगों ने एक मुठ्ठी मिट्टी की लाकर कलश में दी।

ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने बताया कि देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।

 

इस दौरान बूथ सशक्तिकरण अभियान के संयोजक एवं पूर्व विधायक रूप दास कश्यप, भूप राम वर्मा, पूर्व प्रत्याशी रवि मेहता, जिला विस्तारक संजीव कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष प्रेम लाल, ग्राम केंद्र प्रभारी एवं मंडल सचिव खेमराज वर्मा, ग्राम केंद्र सह प्रभारी एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अविनाश वर्मा, देवीदत्त, कमलेश कश्यप, कृष्ण कौण्डल, योगेश्वर वर्मा, पूनम सूर्यवंशी, खूबी राम मौजूद रहे।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें