- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 को आएंगे हिमाचल, सोलन में होगा रोड शो, शिमला में अभिनंदन कार्यक्रम
आपकी खबर, शिमला। 1 जनवरी
तीन राज्यों में मिली जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सोलन और शिमला में अभिनंदन कार्यक्रम होगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नड्डा 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांतों के चुनाव में नड्डा की अध्यक्षता में व नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत दर्ज की है।
शिमला संसदीय क्षेत्र के लोग सोलन व शिमला में जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करेंगे। प्रातः 9ः00 बजे सोलन माॅल रोड पर रोड शो एवं अभिनंदन समारोह होगा और दोपहर 1ः00 बजे होटल पीटरहाॅफ शिमला में अभिनंदन समारोह होगा। सांय काल 6ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कोर ग्रुप की बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।