- करसोग में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए होगा असेसमेंट शिविर का आयोजन
- एसजेवीएन लिमिटेड एल्मिको के माध्यम से करेगा कैंप आयोजित
आपकी खबर, करसोग। 19 फरवरी
एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के मध्यजर एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना एवं लुहरी जल विद्युत परियोजना के आस पास के क्षेत्र के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मैसर्स एलिम्को के माध्यम से असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों का असेसमेंट करने के बाद उन्हें व्हील चेयर, साईकल, मोटराइज्ड साईकल,हियरिंग एंड वॉकिंग स्टीक्स, व बैसाखी आदि उपलब्ध करवाए जायेंगे।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत परलोग के पंचायत घर में 21 फरवरी 2024 को, पंचायत घर नांज़ में 22 फरवरी व पंचायत घर बिंदला में 23 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाने होंगे।
एलिम्को संस्था द्वारा शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा व्हील चेयर, हियरिंग एंड वॉकिंग स्टीक्स, और बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर आकलन किया जाएगा तदोपरान्त इन्हें संबंधित दिव्यांगजनों को उपलब्ध करवाया जाएगा।