Search
Close this search box.

लाहौल स्पीति : सतर्कता व सावधानी से करें इंटरनेट का उपयोग : उपायुक्त राहुल कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • लाहौल स्पीति : सतर्कता व सावधानी से करें इंटरनेट का उपयोग : उपायुक्त राहुल कुमार
  • ऑनलाइन जोखिम और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता आवश्यक

 

आपकी खबर, केलांग, 11 फरवरी।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लाहौल स्पीति द्वारा उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग हर फील्ड में किया जा रहा है और इंटरनेट ने घर पर बैठे बैठे कई प्रकार की सुविधाओं व सेवाओं तक आम जनता की पहुंच सुलभ की है। उन्होंने कहा कि इंटरनैट का उपयोग सतर्कता व सावधानी के साथ करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की वित्तिय धोखाधड़ी ना हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी उम्र के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन जोखिम और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने और साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने की वर्तमान में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को साईबर सुरक्षा के बारे मेें जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति वित्तिय धोखाधड़ी और डाटा चोरी की घटनाओं से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता को इंटरनैट के उपयोग करते समय वित्तिय धोखाधड़ी से कैसे बचें इस बारे पंचायतों में कैम्प लगाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष, सुरक्षित इंटरनेट दिवस “एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए” थीम के तहत मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी शमन रणनीतियों के बारे में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करना है।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जगदीप शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कैसे सुरक्षित तरीके से करें व सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि इ-मेल व व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाले ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जिसमें लाटरी व किसी अन्य प्रकार का लाभ व लोन प्रदान करने के लिए प्रलोभन दिया गया हो और वह किसी विश्वसनीय स्तोत्र से ना हो। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति से अपना एटीएम पिन और ओटीपी व सीवीवी नंबर शेयर न करें और गूगल पे और किसी भी वित्तीय लेन देन करने वाले एप्स के माध्यम से लेनदेन करते समय किसी पब्लिक वाईफाई का प्रयोग ना करें बल्कि अपने फोन का डाटा ही प्रयोग करें।

उन्होंने बताया कि अपने फोन के सॉफ्टवेयर व एप्प को हमेशा अपडेट रखें। क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के खो जाने पर तुरंत बैंक को बतांए ताकि बैंक कार्ड को तुरंत बंद कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय की ई-मेल आईडी व फोन नम्बरों का उपयोग अपने व्यक्तिगत प्रयोग के लिए ना करें और ना ही असुरक्षित पेन ड्राइव का उपयोग करें इससे कार्यालय का डाटा लीक होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने आनलाइन धोखाधड़ी होने पर पुलिस थाने व साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 पर सम्पर्क करने बारे भी बताया।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, मुख्य चिकित्सा आधिकारी डा. रोशन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुश्विंद्र ठाकुर, जिला विकास अधिकारी पारूल कटियार, जिला पंचायत अधिकारी सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें