राजनीति

हिमाचल किसान मोर्चा ने सीएम जयराम ठाकुर व सुरेश भारद्वाज का जताया आभार

 

  • गरीबों को उनका हक दिलाने में सीएम जयराम ठाकुर ने दिखाई दरियादिली
  • हिमाचल के 10 हजार लोगों को मिलेगा आशियाना

आपकी खबर, शिमला। 

इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि प्रदेश की जयराम सरकार गरीब लोगों के सबसे करीब है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झुग्गी झोपड़ी वालों को उनका मालिकाना हक देने के विधेयक का ड्राफ्ट विधानसभा में मंजूर कर ये साबित भी कर दिया है। इससे हिमाचल के 10 हजार लोगों और शिमला शहर के करीब 3008 गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा ने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को 2 बिस्वा जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इस योजना से कमजोर वर्ग को लाभ मिलेगा।

देष्टा ने कहा कि जब से सुरेश भारद्वाज ने शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री का कार्यभार संभाला है तब से शिमला शहर में विकास को और अधिक गति मिली है।

उन्होंने कहा कि शिमला में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। जिस तरह से शिमला की तस्वीर बदली है, जीत भाजपा की ही होगी। इसके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button