- हिमाचल में 74 प्रतिशत मतदान; 412 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियां में बंद
- राज या बदलेगा रिवाज, 8 दिसम्बर को आएगा परिणाम
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में 74 प्रतिशत के करीब मतदान दर्ज किया गया। मतगणना आगामी 8 दिसम्बर को होगी और तब तक के लिए सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो रहा है। राज्य में ताज बदलेगा या फिर इस बार नया रिवाज बनेगा…इसका परिणाम भी 8 दिसम्बर को ही देखने को मिलेगा। बहरहाल, 14वीं विधानसभा के लिए 68 विधानसभा सीटों पर 412 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है।
प्रदेश में मतदान देर शाम तक चलता रहा और लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। हालांकि सुबह के समय लोग काफी कम संख्या में मतदान करने पहुंचे लेकिन सुबह दस बजे के बाद मतदान केंद्रों के बार कतारें नजर आई। मतदान करने वालों में महिलाओं और युवाओं के साथ वृद्धों का जोश देखने लायक था। शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला और लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में दो बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान कई स्थानों पर पूर्ण हो चुका था। प्रदेश में ऊना में 75.1%, लाहुल स्पीति में 73.75%, सिरमौर जिला में 79.07%, शिमला में 70% से अधिक, किन्नौर में 70%, सोलन में 69%, मंडी जिला में 66.75%, कांगड़ा में 64%, बिलासपुर में 65.72%, कुल्लू में 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था और लोग कतारों में लगे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के सबसे ऊंचे 15256 फीट पर स्थित लाहुल-स्पीति के टशीगंग में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि चुनाव में खड़े कुल 412 प्रत्याशियों में से 99 निर्दलीय हैं जबकि 24 महिला प्रत्याशी हैं। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला तथा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।