- सड़क पर गिरे लोगों पर चढ़ा ट्रक, मां बेटे की कुचलकर मौत
आपकी खबर, ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस हादसे में मां बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला उस समय घटित हुआ जब एक परिवार के तीन सदस्य बाइक पर सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने आए थे। मंदिर में शीश नवाने के बाद जब पति, पत्नी और उनका छह साल का बच्चा वापस आ रहे थे तो अचानक उनकी बाइक बंगाणा से पांच किलोमीटर दूर गांव ननावीं के तीखे मोड़ पर स्किड हो गई। जैसे ही सड़क पर तीनों लोग गिरे थे उस समय बंगाणा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसमें मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि व्यक्ति घायल हुए हैं।
पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि भभौर निवासी दंपती और उनका बेटा बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। ननावीं के तीखे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो गई। बाइक के फिसलते ही करनैल सिंह सड़क के एक तरफ गिर गए। पीछे बैठी पत्नी और बेटा सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बंगाणा की तरफ से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में करनैल की पत्नी और बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया।