Search
Close this search box.

कल्पा स्कूल के बच्चों ने जाना आपदा से कैसे निपटे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • कल्पा स्कूल के बच्चों ने जाना आपदा से कैसे निपटे

आपकी खबर, कल्पा। 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा किन्नौर जिला में इन दिनों प्राकृतिक एवं मानवजनिक आपदाओं के समय त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों में परिचय अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा.व.मा.पा) कल्पा में एनडीआरएफ के दल द्वारा किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए परिचय अभ्यास आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में किए जाने वाले राहत कार्यों की तैयारियों को सुदृढ़ करने तथा आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों और कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर एनडीआरएफ के दल द्वारा एक माॅक ड्रील भी आयोजित की गई जिसमें एक नाटकीय आपदा द्वारा उपस्थित अध्यापकों व विद्यार्थियों को आपदा से निपटने बारे जानकारी दी गई।

 

उल्लेखनीय है कि एनडीआरएफ का यह दल 24 अप्रैल से 6 मई तक किन्नौर जिला का सघन दौरा कर रहा है। इस दौरान वह जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित उद्योगों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, महत्वपूर्ण भवनों, सड़कों और पुलों इत्यादि की पहचान कर आपदा के समय त्वरित राहत कार्यों, उपकरणों एवं भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन करेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें