Search
Close this search box.

MC शिमला चुनाव : आज घर-घर जाकर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, कल 8 बजे से वोटिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आज वार्डों को जाएगी पोलिंग पार्टियां, 2 मई तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरित करने पर पूर्ण प्रतिबंध

आपकी ख़बर, शिमला।

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम 4 बजे समाप्त हो गया है। सोमवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने खूब पसीना बहाया। वहीं बड़े नेताओं की जनसभाओं से माहौल और ज्यादा गर्मा गया। रविवार को प्रचार के अंतिम दिन वार्डों में खूब रौनक रही। छुट्टी के चलते सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सुबह ही चुनावी मैदान में पहुंच गए। सुबह से ही डोर टू डोर प्रचार किया। वहीं दोपहर बाद बड़ी जनसभाएं रखी गई थी। दोपहर 1:30 बजे के करीब शिमला में जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुई। इसके चलते बड़े नेताओं की चुनावी जनसभाएं भी धुल गई। 1 बजे माकपा की कार्ट रोड़ से कृष्णानगर के लिए रोड़ शो होना था। जबकि इसी समय कनलोग वार्ड में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। ये दोनों ही कार्यक्रम दो घंटे देरी से हुए। वहीं अन्य वार्डों में भी मंत्रियों व विधायकों के रोड़ शो थे वह बारिश के कारण प्रभावित हुए। चुनाव के दृष्टिगत नगर निगम शिमला की परिधि में सभी शराब की दुकानों, बार, पाकशाला, होटलों इत्यादि में 30 अप्रैल को सांय 4 बजे से 02 मई तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरित करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। आज नगर निगम चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला स्कूल से पोलिंग पार्टियाें को रवाना कर दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को अधिकारी उचित दिशा निर्देश भी देंगे। नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशी केवल घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। अपने साथ ज्यादा कार्यकर्ताओं को इक्ट्ठा नहीं कर सकते। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 2 मई को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। नगर निगम शिमला के लिए मतों की गिनती 4 मई को सुबह 10 बजे से की जाएगी। मतों की गिनती इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें