Search
Close this search box.

#Job : 2600 पद भरने की तैयारी में प्रदेश बिजली बोर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, शिमला।

यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर अच्छी है। जी हां, प्रदेश बिजली बोर्ड 2600 पदों को भरने की तैयारी में जुट गया है। माना जा रहा है कि बिजली बोर्ड में चार हजार प्रोमोशन और 2600 भर्तियों पर फैसला जल्द आएगा। बोर्ड प्रबंधन ने सर्विस कमेटी की बैठक को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं। सर्विस कमेटी के बाद आने वाले वित्तीय बदलावों पर मुहर लगाने के लिए फाइल वित्त विभाग को सौंप दी है। वित्त विभाग की राय के बाद बिजली बोर्ड में प्रोमोशन और नई भर्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बिजली बोर्ड के अधिकारियों को सर्विस कमेटी की बैठक को लेकर निर्देश दे चुके हैं। गौरतलब है कि यह भर्तियां सर्विस कमेटी के माध्यम से होनी हैं, लेकिन लंबे समय से सर्विस कमेटी की बैठक को टाला जा रहा है, लेकिन सर्विस कमेटी से जुड़ी फाइल को सचिवालय में वित्त विभाग से मंजूरी नहीं मिल पा रही है। बहरहाल, भर्ती और पदोन्नति का यह पूरा मामला अधर में फंस गया है। बिजली बोर्ड में करीब 4000 कर्मचारी सहायक लाइनमैन और सब-स्टेशन इंचार्ज के तौर पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। इनकी पदोन्नति के बाद निचले स्तरों पर पद खाली घोषित होंगे। इसके बाद बिजली बोर्ड इनमें भर्ती प्रक्रिया शुरू कर पाएगा। बिजली बोर्ड सर्विस कमेटी की बैठक को लेकर लगातार तारीखें तय की जा रही हैं। इसके बाद इन तारीखों को बदला जा रहा है। मौजूदा सरकार के सत्ता पर काबिज होने के बाद अभी तक सर्विस कमेटी की बैठक नहीं हो पाई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा का कहना है कि सर्विस कमेटी की बैठक जल्द आयोजित करने की तैयारी चल रही है। सर्विस कमेटी की बैठक की फाइल वित्त विभाग के पास चर्चा को भेजी गई है। वित्त विभाग की अनुमति मिलने के बाद बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड प्रबंधन आगामी एक सप्ताह में बैठक आयोजित करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में ही फंसी हुई भर्तियों और पदोन्नति पर फैसला हो पाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें