Search
Close this search box.

हिमाचल को मिले पांच HAS, 8 तहसीलदार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, शिमला।

लोकसेवा आयोग ने बीते रोज एचएएस परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिला शिमला के रोहड़ू से संबन्ध रखने वाले प्रवीण कुमार टॉपर रहे हैं, वे पूर्व सैनिक कोटे से हैं। प्रवीण कुमार ने सेना में नौकरी के बाद प्रशासनिक सेवा में आने का फैसला किया और जोक्टा एकेडमी चंडीगढ़ से कोचिंग ली। इस परीक्षा के जरिए हिमाचल को पांच एचएएस अधिकारी, आठ तहसीलदार, दो बीडीओ, एक डीपीओ और एक ट्रेजरी अफसर मिला है। एचएएस में तीसरा रैंक कार्तिकेय शर्मा का है। वह सोलन जिला अर्की के रहने वाले हैं। कार्तिकेय के पिता गोपाल शर्मा प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी हैं। कार्तिकेय ने स्कूली शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से पूरी की है और उसके बाद एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। पिछले साल जब एचएएस में चार सीटें थीं, तो इनका आठवां रैंक आया था। प्रदेश लोकसेवा आयोग व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 30 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 17 अभ्यर्थियों को चयन हुआ है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के टॉपर एयरपोर्ट से रिटायर प्रवीण कुमार हैं वह रोहड़ू की रंटाड़ी पंचायत के जाड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रवीण कुमार एयरपोर्ट से 2020 में रिटायर हुए थे। उसके बाद पहली कोशिश में वह एचएएस परीक्षा पास नहीं कर पाएए लेकिन इस बार दूसरी कोशिश में इस तरह सफल हुए कि अब इस परीक्षा के टॉपर निकले हैं। प्रवीण कुमार की सारी स्कूली शिक्षा रोडड़ू के सीनियर सेकेंडरी

Leave a Comment

और पढ़ें