Search
Close this search box.

आपकी ख़बर: Bulletin

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* शाह बोले- मोदी ने नई संसद में सेंगोल स्थापित किया, आप उन्हें धन्यवाद कहने के लिए तमिलनाडु से 20 साथी संसद भेज दीजिए

*2* सीएम स्टालिन की ललकार पर गृह मंत्री अमित शाह ने खेला बड़ा दांव, बोले- DMK के चलते नहीं मिला कोई तमिल पीएम

*3* स्टालिन जी कान खोलकर सुन लें…’, केंद्र सरकार से कामों की लिस्ट मांगने पर अमित शाह का पलटवार, “तमिलनाडु में 10 साल तक कांग्रेस-द्रमुक सरकार थी. वह सरकार 12,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त थी. 9 वर्षों में, किसी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगाया है

*4* जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का विशेष वीडियो संबोधन आज, विकास मॉडल पर होगी चर्चा

*5* किसानों और खापों की जनता संसद: पहलवानों को समर्थन, MSP सहित 25 मांगों को लेकर 14 जून को हरियाणा बंद का आह्वान

*6* केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके सीएम केजरीवाल पर पलटवार किया. प्रधान ने कहा, “कांग्रेस नफरत की दुकान है तो केजरीवाल झूठ की फैक्ट्री चलाते हैं. कांग्रेस की ‘लूट और झूठ’ में महारत है तो केजरीवाल ‘लूट और झूठ’ दोनों के महारथी हैं

*7* एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में राकेश टिकैत ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ये कहकर चौंका दिया कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और बीच में ही पद से हट जाएंगे

*8* राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी कार्यकाल के बीच से ही हट जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप उन्हें हटाएंगे तो उन्होंने बताया कि हम नहीं, पीएम मोदी खुद हट जाएंगे क्योंकि उन्हें देश का राष्ट्रपति भी बनना है.

*9* पाकिस्तान में जा घुसी इंडिगो की फ्लाइट, खराब मौसम की वजह से भटक गई थी रास्ता,अमृतसर से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट भटक गई रास्ता, पहुंच गई पाकिस्तान के लाहौर के पास

*10* राज्यसभा सांसद किरोडीलाल का दावा, ED की जद में कई नेता-ब्यूरोक्रेट, 5000 करोड़ के घोटाले का खुलासा करूंगा

*11* राजस्थान सरकार को हर तरफ से घेरने की तैयारी, अगले सप्ताह बीजेपी, आप और आरएलपी के बड़े आंदोलन

*12* क्या राजस्थान में रंधावा की बात मानेंगे 60 पार के 45 विधायक!, कहा था ‘बड़ी उम्र वालों को खुद पद त्याग देना चाहिए’, 26 मंत्री 50 से ज्यादा उम्र के

*13* मणिपुर में 15 जून तक इंटरनेट बंद, सेना ने चौथे दिन चलाया सर्च ऑपरेशन, अब तक 957 हथियार जब्त

*14* क्या NDA में फिर से शामिल होगी TDP? शीर्ष नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद अटकलों ने पकड़ा जोर

*15* ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, भारत को हराकर जीती टेस्ट गदा; हर फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी

*16* 15 जून को सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है बिपरजॉय तूफान! गुजरात में अलर्ट पर सरकारी तंत्र

 

Leave a Comment

और पढ़ें