Search
Close this search box.

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे 8 हजार से अधिक पद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, शिमला।

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। जी हां, इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS ) ने देशभर के बैंकों में 8611 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.ibps.in/) पर 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार को 35,500 से एक लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम्प्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। आठ हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। IBPS में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवार 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद एग्जाम 17 से 22 जुलाई के बीच रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

जानिए कौन-कौन से पद भरे जाएंगे

  • ऑफिस असिस्टेंट – 5538 पद
  • ऑफिसर स्केल-1 – 2485
  • बैकिंग ऑफिसर – 332
  • टेक्नोलॉजी ऑफिसर – 67
  • चार्टेड अकाउंटेंट – 21
  • लॉ ऑफिसर – 24
  • एग्रीकल्चर ऑफिसर – 60
  • ऑफिसर स्केल – 73
  • ट्रेजरी ऑफिसर – 8
  • मार्केटिंग ऑफिसर – 3

आईबीपीएस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब बैंक पीओ और क्लर्क के 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जून 2023 तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in) पर विजिट करना होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें