Search
Close this search box.

आपकी ख़बर: Bulletin

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* एनडीए सांसदों के साथ आज से पीएम मोदी की बैठक, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर होगी चर्चा

*2* इंदौर में बोले अमित शाह, ‘अब केंद्र में UPA के मौनी बाबा की नहीं मोदी की सरकार है, जो जनहित का काम कर रही

*3* कांग्रेस ने धारा 370 को बच्चे की तरह पाला और रामलला को टेंट में रखा : अमित शाह

*4* पीएम मोदी  होंगे लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, 1 अगस्त को पुणे में देंगे कई सौगात

*5* केंद्र सरकार संसद में दिल्ली अध्यादेश को लेकर बिल पेश करने वाली है. इसी बीच महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में शरद पवार और पीएम मोदी एक मंच पर साथ नजर आने वाले हैं.

*6* इस सप्ताह भी हंगामे के आसार, दिल्ली सेवा विधेयक होगा पेश, अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा

*7* विपक्ष को देंगे सपोर्ट या पीएम मोदी के साथ शेयर करेंगे मंच? शरद पवार पर टिकी सबकी नजरें

*8* वायुसेना ने लड़ाकू विमान तेजस को कश्मीर भेजा, घाटी में उड़ान की प्रैक्टिस कर रहे पायलट; यह इलाका चीन-पाकिस्तान बॉर्डर के चलते संवेदनशील

*9* गुढ़ा ने सचिन पायलट के कहने से उठाया लाल डायरी का मुद्दा, सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप

*10* वसुंधरा बोलीं- राजस्थान की राजनीति में बहुत संघर्ष करना पड़ा, कहा- जो आज भी करना पड़ रहा है, डरकर घर बैठ जाती तो यहां तक नहीं पहुंचती

*11* दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई को लेने के लिए अजरबैजान पहुंची है। यहां से प्रत्यर्पण कर उसे भारत लाया जाएगा। सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया है।

*12* आईटीआर भरने में सिर्फ आज लास्ट तारीख बाकी, अब तक भरे गए 5.83 करोड़ रिटर्न,अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है, तो आज रात 12 बजे से पहले जरूर भर दें। ऐसा नहीं करने पर एक से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता

*13* हिमाचल में बारिश से 8 हजार करोड़ का नुकसान, पिछले 75 सालों की सबसे बड़ी तबाही; 650 से अधिक सड़कें बंद, 241 दुकानें क्षतिग्रस्त

*14* पाकिस्तान में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट; 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 घायल

Leave a Comment

और पढ़ें