Search
Close this search box.

शिमला-बिलासपुर एनएच में पेड़ गिरा, काफी मशक्कत के बाद बहाल किया मार्ग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • शिमला-बिलासपुर एनएच में पेड़ गिरा, काफी मशक्कत के बाद बहाल किया मार्ग
  • शिमला में भारी बारिश से खतरे की जद में भवन, लिफ्ट-संजौली मार्ग बंद

 

आपकी खबर, शिमला।

हिमलैंड के पास अवरूद्ध हुआ मार्ग। 

हिमाचल में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी है। बीती रात से लेकर समूचे प्रदेश में बारिश हो रही है। अलग अलग स्थानों से भू-स्खलन की सूचना आ रही है। शिमला-बिलासपुर एनएच में हीरानगर के पास विशालकाय पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था।

 

सूचना मिलते ही बीडीसी सदस्य (वार्ड नंबर 10) सुभाष वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से मौके का जायजा लिया और अवरूद्ध हुए मार्ग को तुरंत खुलवाया। उनके साथ वन विभाग के संदीप कुमार, एनएचएआई के साइट इंजीनियर केएच नेगी सहित स्थानीय पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

उधर भारी बारिश से शिमला संजौली वाया लिफ्ट मार्ग भी बंद हो गया है। हिमलैंड के पास भी भू-स्खलन हुआ है। इससे एक भवन भी खतरे की जद में आ गया है। साथ ही दुधली के पास भी मार्ग अवरूद्ध है। प्रशासन की ओर से समय समय पर हिदायत दी जा रही है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।

 

प्रदेश के नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से नदी नालों की तरफ न जाने को कहा गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें