आपकी खबर, पांगणा
उपमंडल करसोग के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पांगणा में संस्कृत प्रदर्शनी का आयोजन गया। जिसमें सभी भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा संस्कृत भाषा के महत्व पर कोषाध्यक्ष श्री पदम नाभ द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। इसमें उपस्थित अध्यक्ष श्री हीरा लाल महाजन, प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती दीप माला, तथा अभिभावक वर्ग व विद्यालय परिवार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों से संस्कृत भाषा से संबंधित प्रश्न किए गए जिसमें सभी भैया बहनों ने बहुत अच्छे उत्तर दिए अंत में प्रधानाचार्य निम्मी शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए बच्चों को सभी विषय का ज्ञान हो, सभी विषय रुचिकर बने इसके लिए भैया बहनों को प्रेरित किया गया। अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
