Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता किए सम्मान्नित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर,करसोग।

करसोग विधानसभा क्षेत्र में 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं, विशेषकर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के लिये सम्मान समारोह आयोजित किये गये। इस अवसर सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बूथ स्तर अधिकारियों नें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से बधाई और भावी सुखद जीवन की शुभकामनाओं के साथ टोपी व शॉल आदि पहनाकर सम्मानित किया। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं कार्यकारी उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कैलाश कौंण्डल नें जानकारी दी कि करसोग विधासभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक की आयु के नौ मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं। उनके लंबे अनुभव से समाज को सही दिशा मिलती रहती है। लोकतंत्र में उनकी सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि वरिष्ठ नागरिक स्वयं को लोकतंत्र की कड़ी मानें और उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो, ताकि वे पूरे मनोयोग से निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता निभा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें